जीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सरकार संवाद कार्यक्रम चला रखी है.
By MD. TAZIM | May 7, 2025 11:48 PM
हवेली खड़गपुर/बरियारपुर. जीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सरकार संवाद कार्यक्रम चला रखी है. संवाद में महिलाएं अपनी उपलब्धि को साझा कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों का कैसे विकास हो, इस पर अपनी आकांक्षा रख रही है. बुधवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी आकांक्षा को रखी और सरकार योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं ने अपनी अनुभव साझा की.
हवेली खड़गपुर :
बरियारपुर :
मध्य विद्यालय महादेवा में जनता जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में वीडियो दिखाकर महिलाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. जीविका मित्र अंजनी कुमारी और सावित्री कुमारी ने कहा कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. जिससे सभी दीदी का आर्थिक विकास हो सके. लेखापाल नीतू कुमारी ने कहा कि जीविका सरकार के विभिन्न कार्यों को धरातल पर लाने में सहयोग कर रही है. जितनी जीविका की पहचान है उस हिसाब से कैडर को मानदेय नहीं मिलता है. यदि मानदेय में वृद्धि हो जाए तो हम और भी ज्यादा उत्साह से काम करेंगे. दीदी द्वारा विभिन्न समस्याओं को भी बताया गया. जिसे मोबाइल ऐप के माध्यम से एंट्री कर सरकार को भेजा गया. दीदी ने कहा कि जीविका अब इतना सबल हो चुका है तो क्यों न जीविका बैंक की स्थापना की जाए. जहां सभी कर्मचारी दीदी ही होंगी. इससे बैंक पर निर्भरता समाप्त होगी. दीदियों ने कहा कि यूको बैंक बरियारपुर द्वारा हमारे बचत या ऋण खाता को अपडेट नहीं करती है. सभी समूहों का अंकेक्षण किया जाना है. परंतु यूको बैंक मदद नहीं कर रहा है. इस कारण समूह का अंकेक्षण कार्य रुक गया है. मौके पर लेखापाल ललन कुमार, सीएनआरपी गुड़िया कुमारी, ग्राम संगठन की अध्यक्ष चंपा देवी, सचिव गीता देवी और कोषाध्यक्ष रानी देवी सहित महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .