मुंगेर बिहार में चुनावी दस्तक शुरू होते ही जहां सभी पार्टी अपने-अपने जोर आजमाइश में लग गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष सह उत्तराखंड के प्रभारी सत्येंद्र राय शुक्रवार को सपाइयों की सुध लेने मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाध्यक्ष पप्पू यादव सहित प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार समाजवादी योद्धा की धरती रही है. उन्होंने कहा कि लंबी शासन के बावजूद वर्तमान सरकार जिस तरह से हर कार्य के लिए विपक्ष को दोषी ठहराती है, वह राज्य की जनता अब समझने लगी है. हद तो तब हो गई, जब बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पुलिस के एक बड़े अधिकारी द्वारा किसानों को जिम्मेदार ठहराया गया. वहीं सरकार मुंह ताकती रही. ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने अगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी बिहार में अपनी मिट्टी तलाशने में जुटी है. 2010 से पहले हमारे कई विधायक चुनाव जीतते रहे, लेकिन बदलते राजनीति के इस दौर में हम पिछड़े जरूर हैं. मुंगेर जिले में हमारी पार्टी पप्पू यादव के नेतृत्व में निरंतर शोषितों, पीड़ित, किसान, मजदूर हित के लिए संघर्ष कर रही है. इस जिले में विपक्ष की भूमिका कोई निभा रहा है तो वो समाजवादी पार्टी है. मौके पर रविकांत झा, रामनाथ राय, मिथिलेश यादव, रंजन अराफात, अशोक भारत, नकुल यादव, मो. आजम, अमर शक्ति, मनोज क्रांति, आशीष कुमार, दिनेश साहू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें