स्कॉपियो व बाइक में भिड़ंत, तीन युवकों के जांघ की हड्डी टूटी, रेफर

तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर तारापुर किसी काम से जा रहे थे. तभी सुल्तानगंज की ओर से सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी.

By ANAND KUMAR | August 5, 2025 7:34 PM
an image

संग्रामपुर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में रामपुर नहर मोड़ के एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं स्कॉपियो वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. इधर इस घटना में विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और इलाज के विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. बताया जाता है कि तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर तारापुर किसी काम से जा रहे थे. तभी सुल्तानगंज की ओर से सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार युवक सड़क से काफी दूर फेंका गया और तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों और श्रावणी मेले में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल युवकों की पहचान चांदपुर गांव के राजीव कुमार (22 वर्ष), उचित कुमार (27 वर्ष) और पतघाघर गांव के मो. हारिश आलम (25 वर्ष) के रूप में हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने बताया कि तीनों युवकों की जांघ की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद चालक व स्कॉर्पियो पर सवार लोग मौके से फरार हो गए. वहीं संग्रामपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वाहन की टक्कर से पास में लगे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version