एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने विभागीय अधिकारियों व अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति का किया निरीक्षण
धोबई में टेंट सिटी का कार्य नहीं हुआ प्रारंभ
तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के प्रारंभ होने में अब महज 10 दिन शेष हैं. जिलाधिकारी ने भी कच्ची कांवरिया पथ में 30 जून तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रविवार को तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति का निरीक्षण किया और पीएचईडी के कार्य पर नाराजगी जतायी.
पीएचईडी के कार्य को शीघ्र दुरुस्त करने का दिया निर्देश
एसडीओ ने तारापुर एवं संग्रामपुर में पीएचईडी के कार्य को संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जताई और 24 घंटे में कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. गोगाचक धर्मशाला एवं मौजमा रेन शेल्टर में भी कमी देखी गयी. इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं गांव के किनारे से गुजर रहे कांवरिया पथ पर स्थानीय लोग अतिक्रमण कर रखा है. जिसे हटाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जबकि कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य गति पकड़ लिया है. रविवार की दोपहर तक बिहमा से लेकर तेघड़ा तक बालू का ढेर लगा हुआ है. लेकिन उसका बिछाव नहीं हो पाया है. धोबई के पास मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं तो कांवरिया मार्ग में मवेशियों का बसेरा है.
गोगाचक धर्मशाला में नहीं लगा आरओ
कांवरिया पथ पर प्रशासनिक शिविर जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस शिविर और स्वास्थ्य कैंप का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि धोबई में टेंट सिटी का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. केवल जमीन की लेवलिंग की गयी है. एसडीओ ने बताया कि असरगंज क्षेत्र में टेंट सिटी का निर्माण अंतिम चरण में है. तारापुर और खैरा में में समय से पूर्व कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. वहीं गोगाचक धर्मशाला में पिछले वर्ष आरओ लगाने की बात कही गई थी, लेकिन अबतक आरओ नहीं लगाया गया है, जबकि धर्मशाला में बड़ी संख्या में कांवरिया विश्राम करते हैं और वहां शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. कांवरियों को बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है.
कांवरिया मार्ग पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा, सावन माह में होगी परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है