केशवपुर में विवाह भवन व दुकान के स्टॉल बनाने पर लगी मुहर
नगर परिषद के नए सभागार में सोमवार को बोर्ड की साधारण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की
By DHIRAJ KUMAR | June 30, 2025 10:42 PM
जमालपुर.
नगर परिषद के नए सभागार में सोमवार को बोर्ड की साधारण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की. मौके पर उनके साथ उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम थे. बोर्ड की साधारण बैठक में आठ विषयों पर चर्चा की गई. सबसे पहले गत बैठक की संपुष्टि पर विचार किया गया. जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. उसके बाद सदर बाजार मुख्य सड़क एवं डीडी तुलसी रोड के दोनों किनारे फुटपाथ के निर्माण पर चर्चा हुई. बताया गया कि नवनिर्मित दोनों सड़कों के दोनों ओर जहां पेवर ब्लॉक नहीं लगा है. वहां पेबर ब्लॉक भी लगाया जाएगा. इसके बाद नवनिर्मित विवाह भवन के नामकरण पर विचार किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड संख्या 7 में अवस्थित अड़गड़ा भवन के ऊपर नवनिर्मित विवाह भवन का नाम रॉयल पैलेस रखने का प्रस्ताव किया. जिसे सभी पार्षदों ने भी ध्वनि मत से पारित किया. उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने एक अतिरिक्त विवाह भवन बनाने के लिए मुख्य पार्षद द्वारा प्रस्ताव लाया गया है. जिस पर पार्षदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद की सीमा 34 नंबर वार्ड तक जाती है. जहां एक अतिरिक्त विवाह भवन का निर्माण आवश्यक हो जाता है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उक्त स्थल पर दुकान का भी निर्माण करने की योजना है. बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार नव विस्तारित क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से नगर जनसंवाद का आयोजन वार्ड संख्या एक, तीन, 7, 24, 28, 34 और 36 में कराया गया. जिसमें ली गई योजनाओं की स्वीकृति बोर्ड से दी जानी है. सोनू मंडल ने पूछा कि अन्य वार्ड में जन संवाद क्यों नहीं कराया गया. दौलत पासवान चौक पर सरकारी जमीन पर पुस्तकालय निर्माण पर चर्चा की गई. जिस पर पार्षदों ने कहा कि इसके लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. जैव विविधता समिति के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई. इस दरमियान कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. जिसमें अमित चंद्रवंशी ने बड़ी आशिकपुर से नया रामनगर तालाब तक नाला निर्माण की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में कंपोस्ट पिट और एमआरएफ के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसलिए शहर से तीन-चार किलोमीटर की रेडियस में तीन एकड़ जमीन की आवश्यकता है. पार्षद सुदेश मंडल ने सभी दुकानदारों से 900 रुपए वसूले जाने की बात की और कहा कि छोटे दुकानदारों को इस शुल्क से मुक्त किया जाना चाहिए. राकेश तिवारी ने नल जल योजना के लिए चर्चा की. साईं शंकर ने पूछा कि चार अतिरिक्त ओवरहेड टैंक कहां बनेंगे. पार्षद कैलाश कुमार सिंह ने काली पहाड़ी पर पानी की उपलब्धता के बावजूद श्रद्धालुओं को ठंडा पानी नहीं मिलने का मामला लाया. जिस पर मुख्य पार्षद ने सहमति जताते हुए कहा कि काली पहाड़ी पर वाटर कूलर की व्यवस्था की जायेगी. इससे पहले नवनिर्मित वातानुकूलित सभा कक्ष का उद्घाटन मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने फीता काटकर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .