सीनेट चुनाव : 13 पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के साथ किया नॉमिनेशन

By AMIT JHA | July 21, 2025 6:40 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर.

सीनेट चुनाव नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही विश्वविद्यालय व कॉलेजों में चुनावी माहौल दिखने लगा है. इस बीच सोमवार को विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए प्रत्याशियों के अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ पहुंचने के बाद पूरे दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा. निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव ने बताया कि सोमवार को कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.वहीं 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षक सीनेट के कुल नौ पदों पर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें ओबीसी कोटि के लिए एक तथा सामान्य कोटि के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया. इसके अतिरिक्त 11 संबद्ध कॉलेजों के लिए शिक्षक सीनेट के तीन पदों पर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें सामान्य कोटि के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अतिरिक्त 17 अंगीभूत कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों के एक पद पर सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से 24 जुलाई तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया है. मौके पर सीनेट चुनाव कमेटी के अध्यक्ष सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय मौजूद थे.

इन प्रत्याशियों ने सोमवार को किया नामांकन

17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक सीनेट के नौ पदों पर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें ओबीसी कोटि के लिये केएसएस कॉलेज, लखीसराय के फिलॉस्फी विषय के सहायक प्राध्यापक डाॅ अमित कुमार तथा सामान्य कोटि के लिए एसकेआर कॉलेज, बरबीधा के जुलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ कुंदन लाल ने नामांकन दाखिल किया. वहीं 11 संबद्ध कॉलेज के लिए शिक्षक सीनेट के तीन पदों पर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें सामान्य कोटि के दो पदों पर एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर के जुलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह तथा एसएस कॉलेज, मेहुस के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक अनिल प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अतिरिक्त 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षकेतर कर्मचारी के एक पदों पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के कर्मी नारद बिहारी, कोसी कॉलेज, खगड़िया के गोपाल कुमार तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के गोपाल कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version