अंगीभूत कॉलेज के 9, संबद्ध कॉलेज के 3 तथा शिक्षकेतर कर्मियों के एक पद पर होगा चुनाव
सीनेट चुनाव में 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकों के नौ पदों पर चुनाव होगा. जिसमें 5 सीट सामान्य कोटि, एक-एक सीट एससी-एसटी कोटि तथा 2 सीट ओबीसी कोटि के लिए होगा. जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेजों के कुल 227 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 11 संबद्ध कॉलेजों के लिए शिक्षकों के कुल 3 पदों पर सीनेटरों का चुनाव होगा. जिसमें एक सीट ओबीसी कोटि तथा 2 सीट सामान्य कोटि के लिए होगा. इसमें 11 संबद्ध कॉलेजों के कुल 328 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे, जबकि 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकेतर कर्मियों के एक पद पर सीनेटर का चुनाव होगा, जिसमें एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों के 199 शिक्षकेतर कर्मी मतदान करेंगे.
पीजी के 3 पदों पर नहीं होगा चुनाव
वैसे तो सीनेट चुनाव में पीजी के लिए भी 3 पदों पर सीनेटरों का चुनाव होता है, लेकिन एमयू के पहले सीनेट चुनाव में पीजी के लिए 3 पदों पर सीनेटरों का चुनाव नहीं होगा. बता दें कि एमयू द्वारा साल 2021 में पीजी की पढ़ाई आरंभ की गयी. जिसके लिए अबतक सरकार से पदों के सृजन की स्वीकृति नहीं मिल पायी है. ऐसे में एमयू के पीजी विभागों का संचालन कॉलेजों के शिक्षकों के भरोसे ही होता है. ऐसे में बिना पद सृजन के लिए एमयू द्वारा पीजी के लिए 3 पदों पर सीनेटरों का चुनाव नहीं कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है