मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक हरपुर में गुरुवार की रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के सात नामजदों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बांक हरपुर में पिछले तीन दिनों से गोतियारी झगड़ा जमीन विवाद को लेकर हो रहा था. गुरुवार की देर शाम दोनों पक्ष आपस में मारपीट की, जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गये. दोनों ओर से मिले आवेदन पर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सात नामजदों को गिरफ्तार किया. एक पक्ष से सिंघेश्वर राय, उसकी पत्नी मीरा देवी एवं दूसरे पक्ष से दिवाकर राय उर्फ पिंटू राय, बिरेंद्र राय, उसकी पत्नी प्रेमलता देवी, सीता देवी पति विकाश राय, सीता दवी पिता वकली राय शामिल है. सभी गिरफ्तार नामजदों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें