मुंगेर. अपराध नियंत्रण और सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस द्वारा एस ड्राइव समकालीन अभियान चलाया गया. इस बीच रविवार शाम एसपी खुद देर रात सड़क पर उतरे और वाहनों की जांच की. एसपी ने बताया कि 28 और 29 जून को सभी थाना पुलिस द्वारा एस-ड्राइव चलाया गया. इस दौरान गंभीर कांडों में फरार चल रहे 7 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 13.875 लीटर विदेशी और 10 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के तहत सभी थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाकर वाहनों के कागजात, हेलमेट और डिक्की की जांच की गयी. इस दौरान कुल 929 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 118 वाहन चालकों से 1 लाख 68 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया, जबकि बिना कागजात के एक बाइक को जब्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें