केंद्रीय विद्यालय जमालपुर व गढ़हरा की संयुक्त टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का करेंगी प्रतिनिधित्व

केंद्रीय विद्यालय जमालपुर व गढ़हरा की संयुक्त टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का करेंगी प्रतिनिधित्व

By GUNJAN THAKUR | April 30, 2025 11:36 PM
an image

जमालपुर. केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में चल रहे तीन दिवसीय केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के खेलकूद समारोह का बुधवार को समापन हो गया. इसमें पटना संभाग के कई विद्यालयों की टीम के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. अंतिम परिणाम के अनुसार केंद्रीय विद्यालय जमालपुर और केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की संयुक्त टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी. हैंडबॉल के अंडर 17 और अंडर 14 वर्ग में जमालपुर की टीम विजेता और बरौनी की टीम उपविजेता रही. हैंडबॉल विजेता टीम के कप्तान रुचि और खुशी ने अव्वल प्रदर्शन किया. जबकि वॉलीबॉल की स्पर्धा में अंडर 17 और अंडर 14 दोनों वर्गों में गढहरा की टीम विजेता और बांका की टीम उपविजेता बनी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के उपमुख्य कार्मिक अधिकारी बीके राय थे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है. खेल में हुई प्रतिस्पर्धा दरअसल जिंदगी जीना सिखाती है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी. विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. केंद्रीय विद्यालय जमालपुर के प्राचार्य संतोष चौधरी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. शारीरिक शिक्षक संतोष, राकेश व कुंदन ने खेल को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version