राष्ट्र सेवा व समाज सेवा का शिवदीप लांडे ने लिया संकल्प, खड़गपुर में हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस वामनराव शिवदीप लांडे रविवार को पदयात्रा के क्रम में खड़गपुर पहुंचे.

By ANAND KUMAR | May 11, 2025 8:02 PM
feature

संबोधित करते शिवदीप लांडे प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. राष्ट्रीय हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस वामनराव शिवदीप लांडे रविवार को पदयात्रा के क्रम में खड़गपुर पहुंचे. उनके पहुंचने पर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार के नेतृत्व में युवाओं और उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इसके उपरांत शिवदीप लांडे ने नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु और आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के उद्देश्य से शिवदीप लांडे ने नंदलाल बसु चौक से आंबेडकर चौक, एकता पार्क, मानिक चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुरानी चौक, मारवाड़ी टोला के रास्ते पैदल यात्रा करते हुए लोगों का अभिवादन किया और मारवाड़ी टोला स्थित एक भवन में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को अपने राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का भाव प्रकट करते हुए जन सेवा का संकल्प दोहराया. साथ ही जन संवाद के माध्यम से नागरिक और युवाओं के सवालों का जवाब दिया. मौके पर अंकित जयसवाल, शुभम केशरी, नीतेश मिश्रा, सौरभ झा, अधिवक्ता केएम झा, सत्यम निराला, रवि रंजन, पिंकेश यादव, आलोक सिंह, सत्तन यादव, पूजा कुमारी, जयदेव दास सहित अनेक युवा और वार्ड पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version