Shravani Mela 2024: पहली सोमवारी के साथ ही श्रावणी मेले का भी शुभारंभ हो चुका है. सुल्तानगंज से बाबानगरी देवघर तक का रास्ता अब शिवमय हो चुका है. उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरिये बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन से ही शिवभक्तों का रैली बाबाधाम कूच करने लगा. सोमवार को हजारों कांवरिये सुबह से ही कांवरिया पथ पर चलते दिखे हैं. वहीं इस पावन महीने में कांवरियों के लिए प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुल्तानगंज से रवाना हुए कांवरियों के लिए रास्ते में विश्राम हेतु टेंट सिटी बनाया गया है जिसमें कई सुविधाओं का लाभ भी कांवरिया उठा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें