श्रावणी मेला : बारिश ने कांवरियों को दी राहत तो गर्म बालू से पैरों में पड़ रहे छाले
बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के क्रम में श्रावणी मेले की रौनक चरम पर है. जब से श्रावणी मेला प्रारंभ हुआ है तब से आजतक की सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार को देखने को मिली
By ANAND KUMAR | July 19, 2025 11:48 PM
संग्रामपुर.
बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के क्रम में श्रावणी मेले की रौनक चरम पर है. जब से श्रावणी मेला प्रारंभ हुआ है तब से आजतक की सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार को देखने को मिली. कच्ची मार्ग एवं सड़क मार्ग के रास्ते कांवरिया अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक जाते देखे गये. खासकर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर कांवरिया अहले सुबह से ही देव नगरी की ओर निकल पड़े. जिससे कांवरिया पथ पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गया. वहीं झमाझम बारिश ने भी कांवरियों में चाल को दुगुनी कर दी. कांवरिया सुबह से ही सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा धाम की ओर निकल पड़े. सुबह में सूर्य की तीखी किरणें कांवरियों को थोड़ा-बहुत परेशान जरूर किया. कच्ची कांवरिया मार्ग में बिछाये गये सफेद बालू कड़ी धूप में तप रहा, जिसके कारण पैर में छाले पर रहे हैं. कांवरिया पथ पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार, स्वास्थ्य शिविर, बिजली, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
असरगंज :
सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में दिन भर लगा रहा जाम
संग्रामपुर/असरगंज.
धर्मशाला में सिलेंडर से गैस लीक हाेने से मची अफरा-तफरी
संग्रामपुर :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .