सर… हमारे विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है, पूर्ण नहीं हो पा रहा पाठ्यक्रम

अभ्यास मध्य विद्यालय, पूरबसराय के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकर से मुलाकात कर कही

By RANA GAURI SHAN | August 2, 2025 6:23 PM
an image

अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय के विद्यार्थियों ने समाहरणालय पहुंच डीएम से लगायी गुहार मुंगेर. सर, हमारे विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. जिसके कारण हम छात्र-छात्राओं की कक्षावार पढ़ाई बाधित हो रही है. पढ़ाई के अभाव में पाठ्यक्रम को भी ससमय पूर्ण नहीं कर पा रहे. हम सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जाए. ये बातें शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय, पूरबसराय के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकर से मुलाकात कर कही. डीएम ने बच्चों से पठन-पाठन से संबंधित प्रश्नोत्तर भी किया. जिसका बच्चों ने समुचित जवाब दिया. उन्होंने बच्चों के आई-क्यू टेस्ट को सराहनीय बताते हुए उन सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कई बच्चों से जब यह पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनेंगे, इस पर कोई डीएम बनेंगे, तो कोई देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देंने की बात कही. किसी ने डाक्टर बनने की इच्छा जताई तो कोई फुटबाॅलर बन कर देश के लिए खेलने की बात कही. डीएम ने तत्काल डीईओ को बुलाकर विद्यालय में नियमानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने तथा विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया. डीईओ ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के लिए साॅफ्टवेयर पर कार्य चल रहा है. शीघ्र ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version