सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का प्रण हुआ पुरा : विधायक

सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का प्रण हुआ पुरा : विधायक

By RANA GAURI SHAN | July 29, 2025 11:16 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा है कि आज उनके जीवन का अनमोल क्षण है, जब राज्य सरकार ने सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया है. इसके साथ ही उनका प्रण पूरा हो गया. इसके लिए उन्होंने राजस्व मंत्री संजय सरावगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीताकुंड मेला मुंगेर जिला का पहला मेला होगा जिसे राजकीय मेला का दर्जा मिला है. निश्चित रूप से सीताकुंड अब राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा. सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे कई बार सदन में आवाज बुलंद किये थे. पिछले साल डीएम और कमिश्नर के स्तर से सीताकुंड मेला की धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यता को दर्शाते हुए राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था. कैबिनेट द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी है. अब तक न्यास समिति द्वारा चंदा करके मेला का आयोजन किया जाता था. अब प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा पर सीताकुंड में एक माह तक लगने वाले मेला का उद्घाटन सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री के हाथों होगा. साथ ही मेला को भव्यता मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version