आज जमालपुर व गोरखपुर उत्तरप्रदेश की टीम के बीच होगा मुकाबला प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर के मध्य विद्यालय महदेवा मैदान में जारी सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को लीग का अंतिम मैच खेला गया. इससे पूर्व मुखिया सरिता देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. स्टेट रेफरी जयप्रकाश पंडित ने सिवान एवं शीतलपुर मुंगेर के बीच टॉस कराते हुए खेल प्रारंभ करवाया. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पहले हाफ के खेल में कुछ मिनट बाद ही सिवान के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर शीतलपुर पर बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में सिवान ने पुनः दो गोल दागकर अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी. इस प्रकार सिवान ने मुंगेर को 3-0 के अंतर से पराजित कर दिया और मैच को जीत लिया. पूरे खेल के दौरान शीतलपुर के जर्सी नंबर 7 को लाल कार्ड एवं सिवान के जर्सी नंबर 9 को पीला कार्ड दिखाया गया. अंतिम लीग के मैच के बाद सेमीफाइनल में कुल चार टीमें जमालपुर, गोरखपुर, मुबारक चक मुंगेर एवं सिवान की टीम ने अपनी जगह बनायी. शुक्रवार को जमालपुर बनाम गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला जाएगा. मैच में सहायक रेफरी मो. रज्जी एवं मनीष कुमार थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें