स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया व स्टैंड अप इंडिया से आत्मनिर्भर हो रहे भारतीय

महिला उद्यमी नीति चलाया गया है. ताकि युवा रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़कर स्वावलंबी बन सके.

By ANAND KUMAR | April 7, 2025 7:47 PM
feature

हवेली खड़गपुर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से मुख्य बाजार में सोमवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के रोजगार संवाद सह व्यवसायियों की बैठक व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कैलाश केसरी की अध्यक्षता में हुई. संचालन नगर अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जबकि जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार रोजगार एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं देकर युवाओं को लाभान्वित कर रही है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां युवाओं को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रम चला रखी है. वहीं महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए महिला उद्यमी नीति चलाया गया है. ताकि युवा रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़कर स्वावलंबी बन सके. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के माध्यम से सभी वर्गों को उनके हक और अधिकार दिलाने में लगे हुए हैं. मौके पर युवा नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, भोलू ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version