मुंगेर. मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार को सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के समय शंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ पटना में थे. घटना का कारण भूमि संबंधी मामला बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पिता शंकर प्रसाद यादव ने बताया कि उसे धमकी मिल रही थी कि वह अपनी जमीन मुखिया पप्पू यादव को नहीं बेची और घर छोड़कर नहीं गए, तो उसके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया पप्पू यादव और उसके बहनोई प्रवीण यादव उसका जमीन लेना चाहते थे. घटना के बाद एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद व कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीन विवाद प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जायेगा. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि परिजन पप्पू यादव सहित अन्य पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी पहुंची थी. साक्ष्य एकत्र कर टीम ले गयी है. जल्द ही हत्यारा गिरफ्तार होगा. -,
संबंधित खबर
और खबरें