मुंगेर. मतदाता सूची सत्यापन के लिए चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में समाजवादी पार्टी ने रविवार को शहीद स्मारक के पास से जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पुतला जुलूस निकाला. ये जुलूस शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचा और आयोग व सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान सपाइयों ने मतदाता पुनरीक्षण बंद करो, लोकतंत्र के हत्यारे खोलो कान, नहीं तो होगी नींद हराम, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, बिहार सरकार हाय-हाय के नारे लगाये. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार चुनाव आयोग को आगे कर मतदाता पुनरीक्षण के बहाने राज्य के दलित, शोषित, पीड़ित अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के लोगों को संविधान प्रदत्त उनके मौलिक अधिकार से वंचित कर लोकतंत्र का अंतिम संस्कार करने की साजिश कर रही है. आयोग द्वारा हर दिन नये-नये गाइडलाइन जारी कर आमजन को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. जिसका हम सपाइ मुहतोड़ जवाब देंगे. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा, सपा के मनोज कुमार मधुकर, मिथलेश यादव, ईश्वर मंडल, मो आजम, अमर शक्ति ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया को भी अब चंद हाथों में गिरवी रख देश के 70 फीसदी मतदाताओं को उसके अधिकार से वंचित करना चाहती है. जनता को इसका जवाब देने के लिए सड़क पर आना होगा. मौके पर रामनाथ राय, अशोक भारत, नकुल यादव, मनोज क्रांति, चंदन साहू, प्रमोद यादव, अशोक शर्मा, नागेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें