जमालपुर. देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान पूजा करना देश भर के शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है. इसमें तीर्थ यात्री देवघर तथा सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं. श्रद्धालु वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित तथा त्वरित परिवहन साधन के रूप में रेल मार्ग को प्राथमिकता देते हैं. इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वी रेलवे ने 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावणी मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेन कोच में अस्थाई वृद्धि तथा सुल्तानगंज स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है. पूर्वी रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान चार विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. यह ट्रेन आसनसोल से पटना, आसनसोल से दानापुर, गोंदिया से मधुपुर और बढ़नी से देवघर के बीच चलेगी. इसके साथ ही आठ विशेष मेमू ट्रेन का भी परिचालन होगा. जबकि चार ट्रेनों में अस्थाई रूप से कोच में वृद्धि की जाएगी. आठ मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के लिए दिया गया है. उसमें प्रत्येक ट्रेन श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. इन ट्रेनों में 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 12254 आप भागलपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 13423 अप भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस, 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर वीकली एक्सप्रेस, 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस, 15619 डाउन गया-कामाख्या वीकली एक्सप्रेस और 15620 अप कामाख्या-गया वीकली एक्सप्रेस शामिल है. उन्होंने बताया कि जो अतिरिक्त आठ मेमू ट्रेन चलायी गयी है. उनमें से दो मेमू ट्रेन जमालपुर से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों में 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर मेमू ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. जबकि 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर स्पेशल ट्रेन श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक रविवार को ही चलेगी. उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन में राजधानी, वंदे भारत, दुरंतो तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव जसीडीह रेलवे स्टेशन पर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें