असरगंज थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी, आरोपी के परिजनों को बनाया अभियुक्त
इस संबंध में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि मारपीट के आरोपी मासूमगंज छोटी कोरियन निवासी गुलशन कुमार को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर पथराव कर छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके से आरोपी गुलशन कुमार एवं उसके पिता पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया. पथराव मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने, लाठी-डंडा से हमला करने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव, उसकी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार पप्पू यादव एवं गुलशन कुमार को जेल भेज दिया है. मालूम हो कि पप्पू यादव को मारपीट के आरोप में पूर्व में भी जेल भेजा गया था, जबकि दो दिन पूर्व पप्पू यादव जेल से छूटकर घर आया था. उसका पुत्र गुलशन कुमार भी मारपीट का आरोपी है. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मो हसीब, एसआइ राहुल कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है