मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज संस्कृत विभाग के संस्कृत परिषद् द्वारा बुधवार को सौप्रस्थानिक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्नातक सत्र 2022-25 और स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 के विद्यार्थी शामिल हुये. मुख्य अतिथि जन्तुविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मयंक मधुकर थे. कार्यक्रम का संचालन मुस्कान ने किया. मुख्य अतिथि सहित संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. विश्वजीत विद्यालंकार एवं आचार्य कृपाशंकर पांडेय ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सर्वप्रथम छात्र केशव ने स्वस्ति वाचन किया. मौके पर स्नातक सत्र 2022-25 की शिवानी प्रियदर्शी ने कक्षा, मित्रों, एनएसएस और कॉलेज से विधानसभा तक के अपने सफर को साझा किया. जिसके बाद विशेष प्रस्तुति शुभम, सलोनी एवं वेदिका ने श्लोक गायन के रूप में दिया. विभागाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी अपने आत्मविश्वास का विकास एवं नकारात्मकता को दूर करें. इसके लिये गीता संबंधित उपदेश को व्यवहार, वाणी एवं व्यवसाय में उतारने का प्रयास करें. संस्कृत प्राध्यापक डॉ. कृपाशंकर पांडेय ने कहा कि बेहतर नागरिक बनना, जीवन में आनंदित होना जीवन की सफलता है. उन्होंने विद्यार्थी से निकलकर गृहस्थ जीवन के उद्देश्यों एवं सामाजिक कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने कहा कि पहले भाषाएं और उसके बाद विज्ञान आयी. संस्कृत भाषा का सम्मान होना चाहिए. इस दौरान पीजी छात्रा शर्मिला ने वर्षों से पढ़ाई छोड़ने के बाद दोबारा अपने अध्ययन आरंभ करने के अनुभव को साझा किया. मौके पर संस्कृत परिषद् की अध्यक्षा सुजाता, आदित्य, विशाल, आदित्य, केशव, मौसम सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें