थॉमस एडीसन की तर्ज पर छात्र अपनी सफलता की कहानी लिखें : एसडीओ

एसडीओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को थामस एडीसन की प्रेरक कथा सुनाई

By ANAND KUMAR | April 1, 2025 6:58 PM
an image

जवाहर नवोदय विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित और सत्रांत पारितोषिक का आयोजन हवेली खड़गपुर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं सत्रांत पारितोषित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ राजीव रौशन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर प्राचार्य अरूण कुमार ने विद्यालय में हुए विकास कार्यों तथा सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों को बताया. प्राचार्य ने अगले सत्र में शैक्षणिक सुधार की अपनी कार्ययोजना की चर्चा करते हुए विद्यालय को मुंगेर जिले के शैक्षणिक परिदृश्य पर एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसके उपरांत वार्षिक परीक्षा परिणाम का प्रकाशन कर प्रवीणता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की. एसडीओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को थामस एडीसन की प्रेरक कथा सुनाई और पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर परिश्रम का संदेश दिया. उन्होंने सभी को उपलब्ध संसाधनों और अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी सफलता की कहानी लिखने की अपील की. जिस पर उनके माता-पिता और गुरुजन गर्व कर सकें. मौके पर संजय कुमार, केसी कुमार, पीके सुंदरम, राजीव रंजन, मो. आलम, बीएस ग्रेवाल, अजय कुमार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप मिश्रा, चंद्रभान, सुजीत कुमार, श्रीकांत वर्मा, सुजीत चौबे, सुबोध कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, बलराम साहू, कृष्णा रानी सहित अन्य मौजूद थे. ————————————————- बॉक्स ————————————————- पांच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन, प्रशिक्षणार्थी हुए सम्मानित फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 9. कार्यक्रम में उपस्थित हवेली खड़गपुर : नगर के झील पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को एकल अभियान के तहत आयोजित पांच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन हो गया. समापन दिवस का शुभारंभ जिला सद्भाव प्रमुख अजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष साहिल राज सिट्टू, लक्ष्मी सिंह, प्रधानाचार्य अजय कुमार, सदानंद सिंह, नगर कार्यवाह रौशन कुमार सिंह, पूर्व खंड कार्यवाह राकेश चंद्र सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में खड़गपुर, तारापुर और सुल्तानगंज से लगभग एक सौ से अधिक आचार्य, आचार्या, कार्यकर्ता और प्रत्येक संघ के समिति सदस्य शामिल हुए. एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से अभ्यास वर्ग 28 मार्च से जारी था. समापन दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सुमीत चौधरी, रौशन कुमार, सिंकू कुमार, तारापुर संघ प्रशिक्षक दीपक कुमार, अंकित कुमार जयसवाल, खड़गपुर संघ प्रशिक्षक शुभम कुमार, अंचल खेल प्रशिक्षक प्रमुख सिंकू सिंह, सुल्तानगंज संघ प्रशिक्षक दिलीप कुमार, विवेक केशरी, संजय ठाकुर, निरंजन मंडल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version