इरान पर हमले के विरोध में एसयूसीआइ ने अमेरिकी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा अकारण हमला किये जाने पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमालपुर में विरोध मार्च निकाला.

By ANAND KUMAR | June 22, 2025 8:33 PM
an image

एसयूसीआइ ने अमेरिका पर अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन का लगाया आरोप

पुतला दहन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए विकास कुमार ने कहा कि एसयूसीआइ ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किये गए बर्बर सैन्य हमले की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया है. अमेरिकी साम्राज्यवादी दरिंदों ने पहले मध्य-पूर्व में अपने फ्रंट ऑफिस जायोनी इजरायल को गाजा में नरसंहार करने के लिए उकसाया और लाखों निर्दोष व असहाय फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतरवा दिया. अब ईरान पर अकारण घातक सैन्य हमला किया है, ताकि ईरान उनके हुक्म के आगे झुक जाए, जिससे क्षेत्र पर उनके वर्चस्व का विस्तार हो सके, लेकिन ईरान अपने बहादुराना प्रतिरोध से अमेरिका के इस घिनौनी साजिश को नाकाम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह हमला ईरान पर नहीं बल्कि पूरी मानव जाति पर हमला है जो विश्व शांति के खिलाफ है. उन्होंने दुनिया के अन्य देशों से अपील की कि अमेरिका के इस कृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद करें और युद्ध पर विराम लगाये. मौके पर प्रणय मिश्रा, रविंद्र मंडल, रमन सिंह, अर्जुन सोरेन, कामरेड कामेश्वर रंजन, रेनू , राजश्री सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version