कैदी फरार मामले में अब भी आरपीएफ के कई कर्मी पर लटकी है कार्रवाई की तलवार

पोस्ट के कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण कैदी रात में ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया

By AMIT JHA | July 15, 2025 8:34 PM
an image

पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव नयन सहित पांच पहले ही हो चुका है निलंबित जमालपुर ————————- रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट से एक कैदी के फरार होने के मामले में जहां अबतक पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कुछ और लोगों पर सस्पेंशन की तलवार लटकी हुई है. बताया गया कि कहलगांव के निवासी को हावड़ा की सीआईबी टीम ने अभयपुर के नजदीक गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर स्टेशन पोस्ट के हवाले कर दिया था. परंतु इस पोस्ट के कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण कैदी रात में ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जो अबतक गिरफ्त से बाहर है. इसकी सूचना पर पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव नयन, कांस्टेबल काजल कुमारी और दीपक कुमार को सबसे पहले सस्पेंड कर दिया गया. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी, इंटेलिजेंस के अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमांडेंट संजय कुमार सिंह और मालदा के डिप्टी सिक्योरिटी कमांडेंट एके कुल्लू ने पिछले दिनों स्टेशन पोस्ट का निरीक्षण किया था. जिस क्रम में दो और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. जिसमें हेड कांस्टेबल एएन विनायक और कांस्टेबल जेएल हेंब्रम शामिल है. सूत्रों द्वारा बताया गया है कि इस प्रकरण में अभी कई और लोगों पर गाज गिरना तय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version