तारापुर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-19 जूनियर बैडमिंटन के लिए बिहार के तीन युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. मुंगेर जिले का गौरव बढ़ाने वाले तारापुर निवासी पराग कुमार सिंह का चयन युगल के लिए किया गया है. टीम में बिहार से जिन तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उसमें मुंगेर जिला से एकमात्र तारापुर के बैडमिंटन चैंपियन रहे प्रवीण कुमार सिंह के छोटे पुत्र 16 वर्षीय पराग कुमार एवं पटना के रणवीर के साथ युगल जोड़ी बनाकर आगामी 10 मई को अपना जलवा दिखाएंगे. वहीं पटना के सक्षम कुमार का चयन एकल खेल के लिए किया गया है. मुंगेर जिला से पराग के चयन किये जाने से मुंगेर सहित तारापुर के खेलप्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पराग मूल रूप से गुलनी कुशवाहा गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में तारापुर में रहता है. पराग ने पारामाउंट एकेडमी तारापुर से दसवीं की परीक्षा पास की व 12वीं की पढ़ाई हरि सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर से कर रहा है. पराग ने बताया कि 2020 से लगातार बैडमिंटन खेल के लिए मेहनत कर रहे हैं और कई प्रतियोगिता में उपलब्धि भी हासिल की है. राज्यस्तरीय खेल के दौरान पटना, मुजफ्फरपुर में स्वर्ण पदक जीता. जबकि गया में 6 राज्यों के बीच आयोजित ईस्ट जोन के मैच में कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्तमान में पराग नोएडा के राइस स्पोर्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर के राइजिंग सूटलर्स से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता एवं अपने कोच को दिया है. पराग के चयन पर मुंगेर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी वेदानंद झा, मो. शाहिद के अलावा मनीष राज, सृष्टि राज, श्रेयश्री, पारामाउंट एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह, प्राचार्य उमेश पाठक सहित अन्य ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें