पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, साइबर थाना पुलिस ने शुरू की छानबीन मुंगेर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आइडी से एकाउंंट खोल कर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धरहरा निवासी एक शिक्षक से 7.50 लाख की ठगी कर ली. इसको लेेकर पीड़ित शिक्षक के लिखित आवेदन पर साइबर थाना में दिया है. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पीड़ित धरहरा निवासी शिक्षक ने अपने आवेदन में कहा है कि जनवरी 25 में उसे ऑनलाइन फेसबुक पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट का रिक्वेस्ट आया. जब उन्होंने व्हाट्सएप से उससे बात की और उसने 20 हजार रुपया शेयर मार्केट में लगाया. जिसके बाद उन्हें 15 दिन बाद 21 हजार 500 रुपये वापस कर दिया. जिसके बाद शिक्षक का भरोसा बढ़ गया और उन्हेांने बड़ी रकम शेयर मार्केट लगा दिया. उन्होंने पहले 7.50 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन रुपये ट्रांसर्फर नहीं हो पाया. जिसके बाद वेे बैंक पहुंच गये और अपने खाता से दो बार में 7.50 लाख ट्रांसर्फर शेयर बाजार में लगाने के लिए कर दिया. पैसा ट्रांसर्फर होने के बाद शेयर दलाल से संपर्क शिक्षक का भंग हो गया. काफी इंतजार के बाद भी जब शिक्षक का उससे संपर्क नहीं हुआ, तब उसे लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर थाना पुलिस की छानबीन में पता चला कि जिस खाता में रुपये ट्रांसर्फर किया गया था वह फर्जी निकला. फर्जी आईडी के आधार पर पर बैंक एकाउंट खोलने के मामले में साइबर थानाध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. पूरे मामले की गहरायी से जांच साइबर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें