Bihar News: तीन बच्चों ने खो दिया अपना पिता, मुंगेर में ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

Bihar News: बरियारपुर सुल्तानगंज रेल मार्ग पर कल्याणपुर रोड स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म के समीप डाउन मुजफ्फरपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में मातम मच गया है.

By Anand Shekhar | September 30, 2024 6:27 PM
an image

Bihar News: मुंगेर जिले के बरियारपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक शिक्षककई ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बरियारपुर बस्ती निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई है, जो अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय कल्याण टोला में शिक्षक थे. यह घटना कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के डॉउन प्लेटफॉर्म के पास उस वक्त हुई जब शंकर कुमार मुजफ्फरपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस से भागलपुर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.

परिवार से मिलने जा रहे थे भागलपुर

बताया जा रहा है कि शिक्षक का परिवार भागलपुर में रहता है. वह अपने परिवार से मिलने के लिए सोमवार की सुबह ट्रेन से भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान कल्याणपुर रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास अचानक ट्रेन से फिसल कर गिरने के बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

परिजनों में मचा हाहाकार

शंकर कुमार की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में मातम छा गया. मृतक की पत्नी रेणु देवी जो भागलपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं, घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर से बरियारपुर पहुंची और भगवान की कर देलो कहते हुए दहाड़ मारकर रोने लगी. उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. शंकर कुमार के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी निशु प्रिया भोपाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है, छोटी बेटी निधि प्रिया एनआईटी पंजाब में पढ़ती है, जबकि बेटा श्रेष्ठ कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइविंग लाइसेंस और RC में जल्द करवा लें ये काम, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना, सभी DTO को दिए गए निर्देश

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शंकर कुमार के तीन बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है. बड़ी बेटी निशु प्रिया भोपाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है, छोटी बेटी निधि प्रिया एनआईटी पंजाब में पढ़ती है, जबकि बेटा श्रेष्ठ कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है. मृतक के परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं. इस दुखद घटना ने एक पल में एक खुशहाल परिवार की खुशियां छीन लीं.

इस वीडियो को भी देखें: तंबू के अंदर बाढ़ पीड़ितों की कट रही जिंदगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version