बरियारपुर. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच बरियारपुर सीतारामपुर नजीरा के समीप शनिवार की अहले सुबह एक 13 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया. बरियारपुर प्रखंड के सीतारामपुर नजीरा निवासी कुको गोस्वामी का 13 वर्षीय पुत्र छोटू गोस्वामी सीतारामपुर नजीरा के समीप डाउन ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ा था. बताया गया कि जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चार बजे सुबह वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसका दोनों पैर कट गया और गंभीर अवस्था में वह रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किशोर को मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना किशोर के परिजनों को दी और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. किशोर की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया और माहौल गमगीन हो गया. वहीं गांव में भी किशोर की मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया.
संबंधित खबर
और खबरें