कागज पर चल रहा टेली मेडिसिन स्वास्थ्य सेवा, रोस्टर में लग रही डॉक्टर की ड्यूटी

सदर अस्पताल में टेली मेडिसिन की सुविधा केवल कागजों पर ही संचालित है.

By RANA GAURI SHAN | April 7, 2025 6:59 PM
an image

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे-मोटे बीमारियों में मरीजों को घरों तक चिकित्सीय परामर्श पहुंचाने को लेकर आरंभ की गयी थी टेली मेडिसिन

वर्ष 2022 तक सिविल सर्जन कार्यालय में ओपीडी संचालन के लिये एक कक्ष को टेली मेडिसिन संचालन के लिये बनाया गया था. हालांकि यहां कभी इसके लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी. वहीं मॉडल अस्पताल को लेकर पुराने भवनों को तोड़े जाने के बाद से अब तक सदर अस्पताल में टेली मेडिसिन सेवा का कोई पता-ठिकाना तक नहीं है. अब तो टेली मेडिसिन सेवा संचालित होती भी है या नहीं, इसकी जानकारी खुद सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को भी नहीं है. इतना ही नहीं टेली मेडिसिन की सुविधा के लिये कौन से टोल फ्री नंबर पर फोन किया जाना है या इस सुविधा का संचालन भी होना है. इसकी जानकारी पूरे अस्पताल में कहीं भी नहीं है. हद तो यह है कि टेली मेडिसिन की सुविधा से संबंधित एक भी पोस्टर या बैनर तक अस्पताल में नहीं है. ऐसे में छोटी-मोटी बीमारियों में भी आमलोग टेली मेडिसिन की सुविधा लेने की जगह अस्पताल पहुंच रहे हैं.

कागज पर जरूर लगती है चिकित्सक की ड्यूटी

सदर अस्पताल में केवल कागजों पर ही टेली मेडिसिन का संचालन होता है. क्योंकि इससे संबंधित जानकारी केवल डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर को देख कर पता चलता है. जो प्रत्येक माह बदलती है. ड्यूटी रोस्टर के अनुसार अप्रैल माह के लिये डॉ आशीष कुमार की ड्यूटी टेली मेडिसिन में प्रत्येक मंगलवार को लगायी गयी. हलांकि साल 2024 तक टेलीमेडिसीन के लिये दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगती थी. जो अब एक ही चिकित्सक की ड्यूटी सप्ताह में एक दिन के लिये होती है. हलांकि टेली मेडिसीन की सुविधा के लिये मरीजों को किसके नंबर पर फोन करना है. इसकी जानकारी नहीं है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि अस्पताल में टेली मेडिसिन के लिये चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाती है. हालांकि टोल फ्री नंबर राज्य स्तर से जारी किया गया है. जिसपर मरीज फोन कर सकते हैं. वहीं राज्य स्तर से ही चिकित्सक के फोन पर मरीज के कॉल को ट्रांसर्फर किया जाता है.

क्या है टेलीमेडिसीन की सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version