श्रावणी मेला : सुल्तानगंज स्टेशन पर बनाया गया अस्थाई रेल थाना

रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन और स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 12, 2025 7:59 PM
an image

जमालपुर. रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन और स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना खोला गया है, जबकि मुख्यालय एवं अन्य स्रोत से उपलब्ध पुलिस बल को सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए सुल्तानगंज सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है. ये बातें उन्होंने शनिवार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में कही. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को ले कर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में विधि व्यवस्था एवं मार्गरक्षी दलों की प्रतिनियुक्ति के लिए सभी रेल थानाध्यक्ष को पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से करने, सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बरामद एवं विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहर खुरानी मामले पर नियंत्रण के लिए पिछले 10 वर्ष के आरोपित का सत्यापन कर तथा थाना अभिलेख में संधारित करने और आरोपितों का फोटो सभी स्थान पर चिपकाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांड में गवाहों से संबंधित लंबित वारंट का प्रत्येक शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करे. उन्होंने जून महीने में उपलब्धियां के बारे बताया कि रेल जिला अंतर्गत कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 10 वारंट और एक कुर्की का निष्पादन किया गया. शराब तस्करी के कुल 12 कांड प्रतिवेदन हुए, जिसमें लगभग 298 लीटर विदेशी तथा 502 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. जबकि सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जून महीने में विशेष अभियान के तहत 20 मोबाइल एवं 5.44 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बैठक में जमालपुर के पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद, किऊल के उपाधीक्षक एजाज हाफिज मनी, रेल अंचल निरीक्षक नसीम अहमद, प्रभारी हिंदी शाखा आरती कुमारी, भागलपुर के थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, किऊल के मधुसूदन पासवान, झाझा के वीरेंद्र कुमार, नवादा के ब्रिज बल्लभ प्रसाद निराला, जमुई के मनोज कुमार देव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version