मुंगेर जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की सुविधा को सुदृढ़ किया जा रहा है. जिसके तहत अब प्रत्येक प्रखंड में लोगों को ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की जांच की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त नेत्र जांच की सुविधा के लिये सभी प्रखंडों में विजय सेंटर शुरू किया जा रहा है. सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में जांच की सुविधा सुदृढ़ की जा ही है. जिसके लिये सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में ईसीजी की सुविधा संबंधित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करा दी गयी है. हलांकि असरगंज प्रखंड में अबतक ईसीजी जांच की सुविधा आरंभ नहीं हो पायी थी. जिसे लेकर वहां भी ईसीजी मशीन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अतिरिक्त जहां भी एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है. वहां भी दोनों जांच सुविधा को उपलब्ध कराया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में संग्रामपुर को छोड़कर सभी प्रखंडों में विजन सेंटर आरंभ कर दिया गया है. जहां मरीजों के नेत्र जांच के साथ, वैसे मरीज, जिसे चश्मे की जरूरत है. वैसे मरीजों की सूची विभाग को भेजी जा रही है. जहां से ऐसे मरीजों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि संग्रामपुर प्रखंड में भी माह के अंत तक विजन सेंटर आरंभ कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें