बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाला सालों से फरार आरोपी गिरफ्तार

वर्षों से बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को जमालपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

By AMIT JHA | July 2, 2025 8:20 PM
an image

जमालपुर. वर्षों से बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को जमालपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव दुर्गा स्थान के समीप का निवासी राम अवतार पासवान का पुत्र चंदन कुमार पासवान है, जिसके विरुद्ध जमालपुर थाना में 12 अगस्त 2022 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. जानकारी में बताया गया कि गिरफ्तार चंदन पासवान अपने मकान को मॉर्टगेज पर रखकर 25 लाख 35 हजार 416 रुपए का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टेशन रोड ब्रांच जमालपुर से लोन लिया था. इस बीच उसने बैंक को बताएं बिना ही अपना मकान किसी अन्य को बेच दिया. जिसको देखते हुए सेंट्रल बैंक ने चंदन पासवान के विरुद्ध बैंक की राशि गवन करने एवं धोखाधड़ी करने के विरुद्ध कांड संख्या 143/22 दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही चंदन पासवान फरार हो गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चंदन पासवान बैंक से धोखाधड़ी का आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक पंचायत अंतर्गत हसनपुर से की गयी है. उन्होंने बताया कि चंदन पासवान ने कई अन्य लोगों से भी जालसाजी करते हुए पैसे लिये है, उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version