हवेली खड़गपुर से रेफर होकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने किया था आइसीयू रेफर
अस्पताल से लेकर निजी एंबुलेंस व निर्सिंग होम तक पहुंचाने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मुंगेर. सदर अस्पताल को दलालों के चंगुल से मुक्ति नहीं नहीं मिल रही है. बुधवार को भी दलालों का एक कारनामा सामने आया. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हवेली खड़गपुर से रेफर होकर सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में पहंचे रोगी को जहां से इलाज उपरांत चिकित्सक की सलाह पर आइसीयू वार्ड में शिफ्ट करने ले जाया जा रहा था, लेकिन उपाधीक्षक के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मरीज को आइसीयू पहुंचने से पहले ही तथाकथित दलाल ने गेट पर खड़ा निजी नर्सिंग होम में एंबुलेंस से उसे नर्सिंग होम पहुंचा दिया.
इस घटना की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो सीसीटीवी से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता की भी जांच करायी जायेगी.
डॉ राम प्रवेश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है