एक साथ उठी दंपती व नतनी की अर्थी, चीख सुन सबों की आंखें हुई नम
खड़गपुर के कंटिया बाजार निवासी संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतनी नूतन कुमारी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी
By DHIRAJ KUMAR | June 16, 2025 10:50 PM
हवेली खड़गपुर.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह खड़गपुर के कंटिया बाजार निवासी संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतनी नूतन कुमारी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोमवार को तीनों का शव एक साथ खड़गपुर पहुंचा. जहां परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं एक साथ पति-पत्नी एवं बच्ची की शव यात्रा में लोगों की भीड़ हुजूम उमड़ पड़ी. मृतक के बेटे अजय कुमार, उदय कुमार, अश्विनी कुमार के साथ विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कुमार सड़क मार्ग से सोमवार की सुबह तीनों के शव को लेकर खड़गपुर पहुंचे. विद्यालय परिसर में पार्थिव शरीर रखा गया. शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और कंटिया बाजार में मातम पसर गया. वहीं विद्यालय परिसर में छात्र, युवा महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया और श्रद्धांजलि समर्पित किया. इसके बाद शव यात्रा निकाली गई. जिसमें परिजनों के साथ सैकड़ों मुहल्लेवासी शामिल हुए.
मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
संत टेरेसा सेमिनरी के संस्थापक विनय कुमार उर्फ विजय कुमार मंडल, उनकी पत्नी कलावती देवी और नतिनी की बेटी पुक्की की मौत पर अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी. विनय कुमार स्कूल के निदेशक होने के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे और शिक्षा जगत में उनकी एक अलग पहचान थी. इस हृदय विदारक घटना पर संग्रामपुर बीडीओ अनीश रंजन सहित समाजसेवी दीपक कुमार, प्रदीप मंडल, बिपिन खिरहरी, विक्की राय, बमबम कुमार, रजनीश झा, शंभू केशरी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .