बारिश में भी श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, हर-हर महादेव के मंत्र से गूंजा शिवालय

बारिश में भी श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, हर-हर महादेव के मंत्र से गूंजा शिवालय

By ANAND KUMAR | July 29, 2025 12:06 AM
an image

हवेली खड़गपुर/ तारापुर. सावन माह के तीसरी सोमवारी पर खड़गपुर एवं तारापुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मूसलाधार बारिश के बीच श्रद्धालु शिवालय पहुंचे और हर-हर महादेव, ऊॅं नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. पवित्र सावन माह के तीसरी सोमवारी पर नगर के पवित्र ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर पंचबदन शिव मंदिर में श्रद्धालु और शिवभक्तों का आस्था और धार्मिक उत्साह परवान पर दिखा. अहले सुबह से ही हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बावजूद शिवभक्तों की भक्ति का सैलाब पंचमुखी नाथ पर जलाभिषेक को उमड़ता रहा. प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर, लोहची, बहिरा, अग्रहन, शामपुर, बागेश्वरी, मंझगांय, लडुई, खंडबिहारी, धपरी, लक्ष्मीपुर, झील स्थित शिवालय, ब्लॉक शिव मंदिर, थाना शिवालय, राजगंज, केशरवानी ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वहीं देर शाम भक्ति भजन से पूरा चप्पा-चप्पा पुलकित नजर आया. पंचबदन शिव मंदिर के पुजारी सुधीर बाबा, करण बाबा, विकास बाबा, चंदन बाबा ने बताया कि तीसरे सोमवार पर लगातार हो रही बारिश के बावजूद लगभग 20 से 25 हजार शिवभक्तों ने बाबा पंचमुखी नाथ पर जलार्पण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version