अब ओएमआर व बारकोड वाली उत्तरपुस्तिका पर होगी परीक्षा, रिजल्ट में नहीं होगी देरी
मुंगेर विवि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व टेबुलेशन देरी के साथ आये दिन रिजल्ट में आ रही त्रुटियों को दूर करने की तैयारी में लग गया है
By AMIT JHA | July 20, 2025 6:49 PM
मुंगेर.
मुंगेर विवि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व टेबुलेशन देरी के साथ आये दिन रिजल्ट में आ रही त्रुटियों को दूर करने की तैयारी में लग गया है. जिसके लिये अब आने वाले दिनों में एमयू के होनी वाली स्नातक सेमेस्टर-दो व चार की परीक्षा ओएमआर व बारकोड वाली उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा ली जायेगी. जिसके बाद अन्य सभी परीक्षाएं भी इसी उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिससे परीक्षा विभाग को जहां उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के साथ टेबुलेशन व रिजल्ट में होने वाली त्रुटियों से मुक्ति मिलेगी. वहीं विद्यार्थियों को भी रिजल्ट के लिये लंबा इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि वर्तमान में सामान्य उत्तरपुस्तिका पर विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है. जिसमें परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिये उसपर बारकोड लगाया जाता है. जिसकी प्रक्रिया काफी लंबी होती है. इसके बाद टेबुलेशन के दौरान भी एक-एक उत्तरपुस्तिका की जांच की जाती है. जिससे भी रिजल्ट प्रकाशन में समय लगता है. उन्होंने बताया इससे बचने के लिये अब विश्वविद्यालय ओएमआर तथा बारकोड वाले उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा लेगा. हलांकि वर्तमान में आरंभ होने वाले पीजी व स्नातक की परीक्षा पुराने उत्तरपुस्तिका पर ही होगी, लेकिन आने वाले दिनों में होने वाले स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 की परीक्षा अब नये ओएमआर तथा बारकोड वाले उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी.
केवल विद्यार्थियों की सूचना वाला पेज ही होगा ओएमआर व बारकोड युक्त
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नये उत्तरपुस्तिका में केवल पहला पेज, जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी अंकित करते हैं, केवल वहीं पेज ओएमआर व बारकोड युक्त होगा. जबकि इसके बाद शेष पेज पर विद्यार्थी पूर्व की तरह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देंगे. उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका का पहला पेज चार भाग में होगा. जिसमें पहला भाग छोटा व लंबा स्लिप होगा. जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सत्र, नाम, विषय, तिथि आदि भरेंगे. जिसके बाद दूसरा व तीसरा भाग वीक्षक व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन वाले शिक्षकों के लिये होगा. जिसे विद्यार्थी नहीं भरेंगे. इसके बाद चौथे भाग में विद्यार्थी ओएमआर की तरह रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, सेंटर कोड आदि जानकारी बॉक्स को रंग कर भरेंगे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .