40 डिग्री से गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंंचा अधिकतम तापमान
मुंगेर में मंगलवार की शाम मानसून की पहली बारिश हुई. हलांकि जिस तरह लोगों को मानसून के पहली झमाझम बारिश की उम्मीद थी, वैसे बारिश नहीं हुयी. बावजूद बारिश के बाद शहर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. जिससे पिछले एक पखवाड़े से बेतहासा गर्मी झेल रहे शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मानसून की पहली बारिश के बाद मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से 6 डिग्री कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस हो गया.
बारिश के बाद 6 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है