मुंगेर. मुफस्सिल थानान्तर्गत शंकरपुर में रविवार की देर शाम सोहिल यादव व उसके सहयोगियों ने मजदूर सनोज कुमार के घर पर अचानक धावा बोल दिया. इस बीच दबंगों ने सनोज के भतीजा छोटना को खोजते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर घर से निकली दो महिलाओं क्रमश: सनोज यादव की पत्नी सरिता देवी और सनोज के भाई संजीव यादव की पत्नी बेबी देवी गोली का छर्रा लगने से घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सनोज ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भतीजा छोटना से किसी बात को लेकर करनेवाले सोहिल यादव से झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर रविवार की रात सोहिल यादव, सूदन यादव,सुभाष यादव, संतोष यादव, मुन्ना यादव हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचा और छोटना को खोजते हुए फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी व छोटे भाई की पत्नी घर से बाहर निकली. गोली का छर्रा लगने से दोनों महिला घायल हो गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि शंकरपुर में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस को भेजा गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें