मुंगेर
खेल मैदान बना कबाड़खाना, टूटी पड़ी है चारदिवारी
काफी जद्दोजहद के बाद मैदान को कराया गया था अतिक्रमण मुक्त
——————————————————
—————————————————–
जिला स्कूल मैदान में खेल चुके हैं बिहार के दो-दो सीएम
————————————————–
—————————————————-
जिला स्कूल के राजस्व को हो रही क्षति
मुंगेर :
जिला स्कूल की स्थापना सन 1854 ई. में हुआ था और उसी वर्ष से यह मैदान है. जो जिला स्कूल के अधीन है. यहां जिला स्कूल के विद्यार्थियों के अलावे शहर के कई इलाकों के बच्चे खेलने आते थे. कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट का भी यहां आयोजन होता था. राजनीतिक व गैर राजनीतिक कार्यक्रर्मों के लिए मैदान को भाड़ा पर दिया जाता था. मेला लगाने के लिए भी मैदान को भाड़ा पर दिया जाता था. जिससे जिला स्कूल को राजस्व भी प्राप्त होता था. लेकिन पिछले 15 वर्षों से जिला स्कूल मैदान से जिला स्कूल प्रबंधन को एक रूपया भी आमदनी नहीं है.कहती हैं प्राचार्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है