मुंगेर. हर परिस्थिति को अवसर में बदलना कोई जानता है, तो वह है मुख्य बाजार को अतिक्रमित करने वाले ठेला विक्रेता. जिसे हटाने के लिए निगम प्रशासन ने फोल्डिंग डिवाइडर लगाया, आज वहीं ठेला विक्रेता ने उस फोल्डिंग डिवाइडर को अपने अनुरूप बना डाला है. कोई उसे लात मार कर इधर से उधर कर अपने लिए जगह बना ले रहा है, तो कोई उसे कुर्सी बनाकर उस पर आराम से बैठकर सामान बेच रहा है. मुख्य बाजार एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक तक ठेला वालों ने सड़क और हर चौक-चाराहों को ठेला लगा कर अतिक्रमण कर लिया था. जिसके कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी. मुख्य बाजार की सड़कों पर सुगम यातायात को लेकर लाखों रुपये खर्च कर निगम प्रशासन ने फोल्डिंग डिवाइडर लगाया. लेकिन ठेला विक्रेता ने इस फोल्डिंग डिवाइडर को ही अपने प्रयोग में लाना शुरू कर दिया. राजीव गांधी चौक पर एक ठेला वाले ने इस फोल्डिंग डिवाइडर को अपने लिए कुर्सी बना ली. आराम से ठेला विक्रेता फोल्डिंग डिवाइडर का उपयोग कुर्सी की तरह करता देखा गया. जो ठेला पर हरी मिर्च व अन्य सामान बेचने का काम कर रहा था. इतना ही नहीं सड़क किनारे आज भी मुख्य बाजार में ठेला वाले ठेला लगा कर समान बेचते नजर आ रहे हैं. जब जाम लगता है तो वह ठेला नहीं हटता है, बल्कि प्लास्टिक के फोल्डिंग डिवाइडर में लात मार कर इधर से उधर कर जाम हटाने का प्रयास करता है. इतना ही जिन चौक-चौराहों पर आर-पार होने के लिए रास्ता छोड़ा गया है, उन चौक-चौराहों पर ठेला वाले अपने हिसाब से डिवाइडर को इधर-उधर कर अपने ठेला के लिए जगह बना ले रहा है. जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति चौक-चौराहों पर लग उत्पन्न हो जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें