मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 35,40,41 एवं 42 में शुक्रवार को आपका शहर-आपकी बात के तहत मुहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें निगम के अधिकारियों ने भाग लिया. जिनको वार्डवासियों की वार्ड में व्याप्त समस्याओं रखा. जिसमें बदहाल शहरी पेयजलापूर्ति का मुद्दा छाया रहा. अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. वार्ड नंबर 35 और 40 में मुहल्ला जनसंवाद नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, लेखापाल संजय कुमार सिंहा, नगर मिशन प्रबंधक मो.फैज, रंजीत कुमार ने मुहल्लेवासियों की समस्या सुनी. वार्ड नंबर 35 स्थित शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर परिसर में पार्षद पार्वती देवी और वार्ड नंबर 40 में पार्षद विकास कुमार की मौजूदगी में मुहल्लेवासियों ने वार्ड की समस्या रखी. एक ओर जहां बदहाल सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की. वहीं गलियों में सफाई नहीं होने की बात रखी. जबकि इन दोनों वार्ड के साथ ही अन्य वार्ड में वार्डवासियों ने कहा कि करोड़ों-अरबों शहरी पेयजलापूर्ति योजना पर खर्च हो गये. कई वर्षों से टूटी सड़कों पर चल रहे है. बावजूद वार्डवासियों को हर घर नल का जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. यह घोषणा करने की जरूरत है कि किस-किस वार्ड में पानी की सप्लाई हो रही है और कितने घरों में हो रही है. बहुत घरों में कनेक्शन तक छुटा हुआ है. जहां पानी मिल रहा है उन घरों में भी नियमित पानी आ रही है. निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और एजेंसी पर शहरी जलापूर्ति योजना को सुदृढ करने का दबाव बनाये.
संबंधित खबर
और खबरें