टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बिजली, पानी व सड़क का छाया रहा मुद्दा

टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बिजली, पानी व सड़क का छाया रहा मुद्दा

By BIRENDRA KUMAR SING | July 27, 2025 12:03 AM
an image

मुंगेर. टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का मुद्दा छाया रहा. जबकि कई विभाग के की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किया. सदस्यों ने जहां पानी- बिजली की समस्याओं को रखा. वहीं आईसीडीएस की योजना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सदस्यों ने क्षेत्र की बदहाल सड़क व स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत बतायी. सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे पदाधिकारियों के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है. बैठक में बीडीओ निशा राय, प्रखंड प्रमुख किरण देवी, पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सदस्य, धर्मेंद्र झा, सुभाष शर्मा, राममोहन केसरी, सुजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मंडल, परमानंद सिंह, देवेंदु सिंह, चंद्रशेखर मांझी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version