– विधायक व वार्ड संख्या- 24 के पार्षद के बीच हुई बहस
मुंगेर
घटिया सड़क व नाला निर्माण का छाया रहा मुद्दा
स्टॉल एग्रीमेंट, पानी, लाइट का पर हुई चर्चा
————————————————————–
—————————————————————
बुडको के प्रतिनिधि नहीं रहने पर विधायक ने जतायी नाराजगी
मुंगेर :
पार्षदों की समस्या पर विधायक प्रणव कुमार ने बुडको के प्रतिनिधि को जबाव देने के लिए खोजा. लेकिन बुडको के ओर से जबाव देने के लिए कोई प्रतिनिधि बैठक में मौजूद ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या विकराल है, घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा. सीबरेज कनेक्शन से सैकड़ों घर वंचित हैं. इसका जवाब बुडको को देना है, लेकिन बुडको के अधिकारी बैठक में नहीं हैं, तो जवाब कौन देगा. उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण करने और वेतन कटौती करने की बात कहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है