मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के महमदा और गढीरामपुर के बीच उत्पन्न ठाकुरबाड़ी विवाद थमता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को भी महमदा के ग्रामीण महिला-पुरुष ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की. घेराव कर रही महमदा गांव की पूजा कुमारी, रिंकी देवी सहित अन्य ने बताया कि 25 मई की रात ठाकुरबाड़ी जमीन विवाद में गढीरामपुर के शरारती तत्वों ने महमदा गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जहां घर में घूस कर लोगों के साथ तोड़-फोड़ किया, वहीं सामान उठा कर ले गया. ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन पुलिस ने एक पक्ष का आवेदन लेकर कार्रवाई करते हुए महमदा के निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि हमलोगों का आवेदन थाना में नहीं लिया जा रहा है. घेराव कर रहे महिला-पुरुष ने मांग किया कि महमदा गांव के लोगों के आवेदन पर भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें.
संबंधित खबर
और खबरें