तीखी धूप में कांवरियों के पैरों में पड़े छाले, शौचालय में नहीं है पानी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पहले दिन से ही कांवरियों का बाबा धाम जाना लगातार जारी है.

By MD. TAZIM | July 12, 2025 8:24 PM
an image

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पहले दिन से ही कांवरियों का बाबा धाम जाना लगातार जारी है. मौसम अनुकूल एवं सुगम रास्ता के बावजूद बड़ी संख्या में कांवरिया परेशानी का अनुभव कर रहे हैं. वहीं कांवरिया पथ में अभी भी कहीं कमोवेश कमी देखी जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य शिविर में 563 कांवरियों ने अपना इलाज कराया, जबकि छत्रहार मोड़ पर पीएचईडी द्वारा बनाये गये शौचालय में पानी की कमी रहने के कारण कांवरिया शौचालय काे उपयोग करने लायक नहीं समझा.

स्वास्थ्य शिविर में 563 कांवरियों ने कराया इलाज

स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर कांवरिया पैर में दर्द, पैर से खून निकलना, तलवे में जलन, छाले पड़ने, बदन में दर्द और चक्कर आने जैसी समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं. शिविर में सभी कांवरियों का इलाज किया गया और दवाइयां दी गयी. हालांकि किसी भी कांवरिया को रेफर नहीं किया गया. रेफर होने की स्थिति में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस गोगाचक धर्मशाला के समीप लगाया गया है. शनिवार को छत्रहार स्थित स्वास्थ्य शिविर में पहली पाली में 12:00 बजे तक 237 तो गोगाचक में 326 कांवरियों ने अपना इलाज कराया. गोगाचक में डॉ अर्चना कुमारी कांवरिया का इलाज कर रही थी. शिविर में 114 प्रकार की सामान्य तथा 14 प्रकार की आपातकालीन दवाएं उपलब्ध है.

पानी की कमी से कांवरिया नहीं कर रहे शौचालय का उपयोग

छत्रहार मोड़ पर पीएचईडी विभाग द्वारा बनाये गये शौचालय की सफाई के लिए कर्मियों को नियुक्त तो कर दिया है, लेकिन कांवरियों को पानी के लिए चापाकल पर आना पड़ता है, जिसके कारण कांवरिया शौचालय का उपयोग करना नहीं चाहते हैं. सफाई के लिए प्रतिनियुक्त सफाइकर्मी मंजू देवी ने कहा कि शौचालय के बाहर जो हौद बना हुआ है, उसमें पानी नहीं टिकता है. हम लोग सिर्फ गंदगी साफ करते हैं. वहीं पुलिस शिविर में पुलिस बल की कमी देखी गयी, जबकि कच्ची कांवरिया पथ में शिवभक्त तेज धूप से राहत पाने के लिए सड़क किनारे लगे वृक्ष की छाया में शरण लिए हुए थे, जहां वे सुकून पा रहे थे.

तीखी धूप की वजह से 900 कांवरियों की हुई मरहम-पट्टी

बाबा को जलाभिषेक करने का जज्बा लिए देवघर जा रहा दिव्यांग कुंदन

कच्ची कांवरिया पथ में श्रद्धा व आस्था का दिख रहा अनूठा संगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version