– सदर अस्पताल सहित प्रखंडों में बुखार वाले मरीजों पर विशेष नजर रखने का दिया गया है निर्देश- मुंगेर जिले में प्रत्येक साल डेंगू के आते हैं सर्वाधिक मामले
मानसून के साथ बारिश के बाद अब मुंगेर में एक बार फिर डेंगू संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस बीच जिले में डेंगू संक्रमण की संभावना को लेकर स्वास्थ विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत सदर अस्पताल सहित प्रत्येक प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को बुखार से पीड़ित मरीजों पर विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ब्लड बैंक को पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स तैयार रखने को कहा गया है.
जिले में हर साल डेंगू के आते हैं सर्वाधिक मामले
साल 2023-25 में डेंगू मरीजों का आंकड़ा
माह 2023 में डेंगू के मरीज 2024 में डेंगू के मरीज
जून 0 0
अगस्त 12 4
अक्तूबर 328 25
दिसंबर
4 2
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है