– एडीजी सीआईडी पारसनाथ ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधा व हथियारों के रखरखाव का लिया जायजा
अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी पारसनाथ ने कहा कि बिहार पुलिस का डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है. अभी तक हाथ से कांड दैनिकी लिखने की प्रथा चली आ रही है. जिसमें हैंडराइटिंग की समस्या उत्पन्न होती है. हमारा लक्ष्य है दो माह के अंदर कांड दैनिकी को हाथ से लिखने की प्रथा पर विराम लगाते हुए लैपटॉप पर उसे लिख कर आदान-प्रदान किया जाय. वे शुक्रवार को मुंगेर पुलिस लाइन में निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से कही. मौके पर मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे.
पुलिस लाइन में मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है