– एफिलियेशन कमिटी की बैठक नहीं होने व सीनेट से अनुमोदन नहीं होने के कारण अटका मामला
मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त करने के लिये आवेदन करने वाले 14 कॉलेजों के लिये अब परेशानी बढ़ गयी है. आवेदन के लगभग पांच माह बाद भी अबतक न तो इन कॉलेजों की जांच के लिये निरीक्षण समिति बनी पायी है और न ही एफिलियेशन कमिटी की बैठक हुई है. वहीं सीनेट व सिंडिकेट बैठक से भी संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले कॉलेजों को अनुमोदन नहीं मिल पाया है. जबकि शिक्षा विभाग ने आवेदन करने वाले कॉलेजों को संबद्धता देना शुरू कर दिया है लेकिन एमयू की लापरवाही के कारण अब इन कॉलेजों को अगले सत्र तक के लिये इंतजार करना होगा.
इस साल भी दो संबद्ध कॉलेजों में नहीं हो रहा नामांकन
कहते हैं मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है