शिलान्यास के तीन साल बाद भी नहीं बनी सड़क, कीचड़ से होकर गुजर रहे ग्रामीण

शिलान्यास के तीन साल बाद भी नहीं बनी सड़क, कीचड़ से होकर गुजर रहे ग्रामीण

By ANAND KUMAR | July 31, 2025 12:16 AM
an image

संग्रामपुर. एक ओर सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है. दूसरी ओर संग्रामपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव की सड़क शिलान्यास होने के तीन वर्षों बाद भी नहीं बनी है. वर्ष 2022 में नौ जुलाई को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था. आश्वासन दिया था कि छह महीने में सड़क बनकर तैयार हो जायेगी. लेकिन ग्रामीणों को अबतक पक्की सड़क तक नसीब नहीं हुई और कीचड़मय सड़क के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है. शिलान्यास होने के बाद रतनपुरा गांव के ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि अब पक्की सड़क का निर्माण होगा और आवागमन सुगम होगा. लेकिन उनका सपना सपना ही रह गया. स्थिति यह है कि ग्रामीण व स्कूली बच्चे इस बारिश में कीचड़मय सड़क के बीच आवाजाही कर रहे हैं. विधायक को कोस रहे हैं. ग्रामीण ध्रुव परिहार, पवन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अंतलाल मांझी, जलेदर मांझी, निशु कुमार, दारा मंडल और जय किशोर मंडल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिलान्यास के बाद से अबतक विधायक एक बार भी स्थिति को देखने नहीं आये. उनका वादा कागजों व चुनावी भाषणों तक ही सिमट कर रह गया है. ग्रामीणों ने कहा कि तीन साल बीतने को है, लेकिन एक ईंट तक नहीं जोड़ा गया. इस बारिश में सड़क से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है. आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस तक तो दूर एक टोटो भी गांव में नहीं आता है. इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version